Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Gumla: बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक की ट्रक से टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Gumla: Bike of three friends returning from birthday party collides with truck, two dead, one seriously injured

Gumla/Simdega: झारखंड के गुमला और सिमडेगा जिले की सीमा पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों दोस्त एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे और उनकी बाइक की सीधी टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-143 पर हुई। मृतकों की पहचान सूरज बगवार (22) और अमृत बगवार (20) के रूप में हुई है। दोनों सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना अंतर्गत लछरागढ़ पंचायत के रहने वाले थे। तीसरे युवक की पहचान मनु टेटे के रूप में हुई है, जो हादसे के वक्त बाइक से कूद गया था। हालांकि वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह के अनुसार, तीनों युवक टपकारा डैम, गुमला से एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवकों के शव ट्रक के पहियों के नीचे फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया।

इस हादसे ने पूरे गांव में मातम पसरा दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और भी पढ़ें: Ranchi: वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत

0
0

1 thought on “Gumla: बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक की ट्रक से टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर