Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Giridih: उफनती नदी में गिरा ट्रक, रात भर टायर पर बैठकर जान की भीख मांगता रहा ड्राइवर, देखें विडिओ 

Giridih: Truck fell into a swollen river, driver kept begging for his life sitting on the tyre throughout the night, watch video

Giridih: सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रेलर डुमरी-गिरिडीह रोड पर बराकर नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर पुल का रेलिंग तोड़ता हुआ लगभग 40 फीट नीचे उफनती बराकर नदी में समा गया। मगर चमत्कारिक रूप से, ट्रेलर चालक अकील नवाज की जान बच गई। वह ट्रेलर से बाहर निकलकर टायर में बैठकर रात भर नदी की तेज धारा में फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा।

ड्राइवर अकील नवाज कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित काठीबस्ती का निवासी है। वह ट्रेलर पर पाइप लोड कर गोड्डा से गिरिडीह होते हुए रांची जा रहा था। इसी दौरान, बराकर नदी पार करते वक्त ट्रेलर का टायर फिसल गया और गाड़ी असंतुलित होकर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी।

रात का समय होने के कारण ड्राइवर की पुकार किसी ने नहीं सुनी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया। कुछ देर बाद नदी के दूसरी ओर से किसी ने टॉर्च की रोशनी दिखाई, और अकील ने भी टॉर्च जलाकर जवाब दिया। थोड़ी देर में उसके अन्य साथी घटनास्थल पर पहुंचे और पुल से रस्सी फेंककर उसे सहारा देने की कोशिश की।

Giridih: Truck fell into a swollen river, driver kept begging for his life sitting on the tyre throughout the night, watch video

करीब ढाई बजे किसी स्थानीय मछुआरे ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और अवर निरीक्षक गौतम कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। नदी में जलस्तर अधिक होने की वजह से NDRF को सूचित करने की तैयारी की जा रही थी।

इसी बीच सुबह होते-होते वे मछुआरे भी पहुंचे जिन्होंने रात में घटना देखी थी और पुलिस को सूचना दी थी। इनकी सहायता से जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत पांच युवकों की टीम ने जान जोखिम में डालते हुए नदी की तेज धारा में उतरकर चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। ड्राइवर अकील नवाज को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा।

और भी पढ़ें: Hull Diwas हिंसा मामला: गोड्डा से दो गिरफ्तार, चंपई सोरेन के करीबी होने का दावा, साजिश की जांच में जुटी पुलिस

3
0

1 thought on “Giridih: उफनती नदी में गिरा ट्रक, रात भर टायर पर बैठकर जान की भीख मांगता रहा ड्राइवर, देखें विडिओ ”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर