Garhwa: गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकी मोड़ के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर चलती बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी धू-धू कर जल गई। गाड़ी में सवार 9 लोगों की जान ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई।
घटना उस समय हुई जब सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी गुलाब पासवान अपने परिजनों के साथ मेराल प्रखंड के खरसोता स्थित एक निजी अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे थे। धुरकी मोड़ के पास पहुंचते ही गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा। हालात को भांपते हुए चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया।
हालांकि कुछ ही क्षणों में आग की लपटें इतनी तेज़ हो गईं कि पूरी बोलेरो जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 thought on “Garhwa: गढ़वा में चलती बोलेरो में लगी आग, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुई गाड़ी”