Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भोगनाडीह में Hull Diwas पर बवाल: शहीद के वंशजों को रोकने से भड़का जन आक्रोश, तीर-धनुष चले, पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की सूचना, देखें वीडियो

Chaos on Hull Diwas in Bhognadih: Public outrage flared up due to stopping of martyr's descendants, arrows and bows were fired, information of tear gas shells being fired by the police
बरहेट में तनावपूर्ण स्थिति, कई पुलिसकर्मी घायल, अफरातफरी का माहौल

साहेबगंज/बरहेट: शहीद सिदो-कान्हू की पवित्र भूमि भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस (Hull Diwas) कार्यक्रम इस बार बवाल की भेंट चढ़ गया। पहले शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद मामला अचानक उग्र हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुस्साए ग्रामीणों ने तीर-धनुष से हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस संघर्ष में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि सूत्रों के अनुसार एक पुलिस पदाधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की भी सूचना है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कुछ समय के लिए पूरा इलाका तनाव के साये में आ गया। फिलहाल स्थिति को शांतिपूर्ण बताया गया है और पुलिस बल तैनात है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा शहीदों के वंशजों की उपेक्षा की जा रही है और उन्हें हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक अवसरों से दूर रखने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ा है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस संदर्भ में और आधिकारिक जानकारी का इंतेजार किया जा रहा है। 

और भी पढ़ें: Santhal Hull Diwas: 1857 नहीं, 1855 में ही शुरू हो गई थी आज़ादी की जंग, झारखंड में यहाँ बजी थी आजादी के संघर्ष की पहली बिगुल

3
0

1 thought on “भोगनाडीह में Hull Diwas पर बवाल: शहीद के वंशजों को रोकने से भड़का जन आक्रोश, तीर-धनुष चले, पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की सूचना, देखें वीडियो”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर