Barharwa (साहिबगंज): झारखंड सरकार द्वारा बालू खनन और भंडारण को लेकर जारी स्पष्ट नियमों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के सख्त दिशा-निर्देशों के बावजूद साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के हरिहरा बायपास रोड के किनारे अवैध बालू कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यहां बड़े पैमाने पर बालू की खरीद-फरोख्त हो रही है, जिससे न सिर्फ राज्य सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक रूप से भी शोषण का शिकार होना पड़ रहा है।
खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां
राज्य सरकार द्वारा बालू खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर स्पष्ट नियमावली लागू की गई है। झारखंड खनिज नियमावली के अनुसार बिना वैध लाइसेंस के खनिजों का भंडारण करना पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसके बावजूद हरिहरा बायपास क्षेत्र में खुलेआम बालू का स्टॉक किया जा रहा है और प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह पूरा काम बिचौलियों के जरिए संचालित हो रहा है जो बाहरी जिलों से ट्रक और हाइवा में बालू लाकर यहां उतारते हैं और फिर उसे ट्रैक्टरों के माध्यम से ऊंची दरों पर बेच देते हैं। इतना ही नहीं, यह कारोबार मुख्य सड़क के किनारे खुलेआम चल रहा है, जिससे साफ होता है कि इन्हें प्रशासन या कानून का कोई डर नहीं है।
एनजीटी के आदेशों की अनदेखी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने पर्यावरणीय क्षति को देखते हुए पूरे देश में बिना पर्यावरणीय मंजूरी के बालू खनन पर रोक लगा रखी है। साथ ही झारखंड सरकार ने भी सभी जिलों के डीसी और एसडीएम को बालू भंडारण और बिक्री पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके, बरहरवा में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
दोगुने-तीगुने दामों में होती है बिक्री
हरिहरा और आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि बालू की कालाबाजारी से न केवल सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है, बल्कि आम जनता को भी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दर से बालू नहीं मिलता, मजबूरी में हमें माफियाओं से दोगुने-तीगुने दामों में खरीदना पड़ता है।
क्या कहते हैं प्रशासनिक पदाधिकारी
इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने को लेकर अंचलाधिकारी बरहरवा रामजी वर्मा से उनके दूरभाष पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया।
वहीं थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि
इस संदर्भ में सूचना प्राप्त हुई है। आला अधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी कर बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में ऐसी कालाबाजारी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
और भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में यूपी पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार
