Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बलिदान दिवस’ की सफलता पर AJSU Party ने जताया आभार, 9 अगस्त से चलाएगी ‘नौकरी दो हेमंत सरकार’ अभियान

AJSU Party expressed gratitude on the success of 'Balidan Diwas', will run 'Naukri Do Hemant Sarkar' campaign from 9th August

रांची: आजसू पार्टी (AJSU Party) ने बलिदान दिवस समारोह की सफलता पर अपने समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और झारखंड की जनता का आभार जताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ बड़े जन आंदोलन का एलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता के माध्यम से ‘नौकरी दो हेमंत सरकार’ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए वादे केवल दिखावटी हैं और उनका धरातल पर कोई क्रियान्वयन नहीं हो रहा।

9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा ‘नौकरी दो हेमंत सरकार’ अभियान

आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता और युवा नेता संजय मेहता ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक झारखंड भर में ‘नौकरी दो हेमंत सरकार’ अभियान चलाएगी। इस दौरान निजी क्षेत्र की कंपनियों, आउटसोर्सिंग एजेंसियों और सरकार के जिम्मेदार विभागों से स्थानीयों को दी गई नौकरियों का पूरा विवरण मांगा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी, तो पार्टी इस मुद्दे पर न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएगी।

बलिदान दिवस बना युवाओं की नई क्रांति का मंच

डॉ. देवशरण भगत ने बलिदान दिवस कार्यक्रम की भव्य सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि यह राज्य के युवाओं के लिए नई ऊर्जा और संकल्प का माध्यम भी बना है। उन्होंने कहा कि इस दिन राज्य के कोने-कोने से पहुंचे युवाओं ने झारखंड के जनमुद्दों को लेकर संघर्ष की एक नई शुरुआत की है।

झारखंड के जमीनी मुद्दों पर पार्टी की मुखर तैयारी

डॉ. भगत ने कहा कि झारखंड आज भी कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। स्थानीयता की स्पष्ट नीति नहीं है, नियुक्तियों में देरी हो रही है, परीक्षाओं के नतीजे लंबित हैं, और नियुक्ति कैलेंडर सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। ओबीसी आरक्षण और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने में सरकार की कोई गंभीरता नहीं है। सरना धर्म कोड, पेसा कानून, सीएनटी-एसपीटी अधिनियम, पुनर्वास, मुआवजा और सरकारी नियुक्तियों में आउटसोर्सिंग का दखल जैसे विषयों पर सरकार केवल मौन है। आजसू पार्टी अब इन सभी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और आवाज बुलंद करेगी।

मइयाँ सम्मान योजना में कटौती पर तीखा हमला

सरकार की मइयाँ सम्मान योजना पर बोलते हुए डॉ. भगत ने कहा कि सरकार ने साढ़े पाँच लाख लाभुकों का नाम अचानक योजना से हटा दिया, जो महिला सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वे महिलाएं अपात्र थीं, तो पहले उन्हें योजना में शामिल क्यों किया गया? और यदि यह प्रशासनिक भूल थी, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

कंपनियों और आयोगों से लिया जाएगा हिसाब

युवा नेता संजय मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी निजी कंपनियों, खनन क्षेत्रों और राज्य के परीक्षा आयोगों से पूछेगी कि स्थानीय युवाओं को कितनी नौकरियां दी गईं। उन्होंने कहा कि राज्य में ठेकेदारी और आउटसोर्सिंग प्रथा के कारण आरक्षण नीति को दरकिनार कर दिया गया है और युवाओं का शोषण हो रहा है। सरकार ने जितनी नौकरियों की घोषणा की थी, उनमें से कितनी नियुक्तियां हुईं, इसका पूरा हिसाब जनता के सामने आना चाहिए।

सरकार खुद बनाती है कानून, फिर खुद ही कोर्ट में उलझाती है

संजय मेहता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार एक ओर कानून बनाती है, दूसरी ओर कोर्ट में जाकर उन्हीं कानूनों को लटकाने का काम करती है। सरकार की यह दोहरी नीति युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब नौजवानों को बहकाने की छूट नहीं दी जाएगी। आजसू युवाओं की आवाज बनकर हर मोर्चे पर लड़ेगी।

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता ने बताया कि पार्टी आगामी 30 जून को हूल दिवस, 8 अगस्त को निर्मल महतो शहादत दिवस और 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। ये सभी आयोजन झारखंड की अस्मिता, अधिकार और पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से होंगे।

झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान, युवाओं की नई उम्मीद

प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने भी विचार साझा किए। वहीं, इस अवसर पर आजसू परिवार में नए शामिल हुए ऋतुराज शाहदेव का स्वागत पार्टी नेतृत्व द्वारा किया गया। आजसू पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब झारखंड की राजनीति में युवाओं की आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और पार्टी राज्य सरकार से हर वादे का जवाब मांगेगी।

और भी पढ़ें: Barharwa: उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर बंगला को +2 विद्यालय बनाने की मांग तेज, एनएसयूआई ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

0
0

1 thought on “बलिदान दिवस’ की सफलता पर AJSU Party ने जताया आभार, 9 अगस्त से चलाएगी ‘नौकरी दो हेमंत सरकार’ अभियान”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर