Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Ranchi: शराब घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार

Ranchi: ACB takes big action in liquor scam, former excise commissioner Amit Prakash arrested

Ranchi/संवाददाता: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी मुख्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अमित प्रकाश ने रिटायरमेंट से ठीक पहले ‘ओम साईं’ नामक शराब आपूर्ति कंपनी को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि राज्य सरकार ने इस कंपनी के भुगतान पर पहले ही रोक लगा रखी थी। उल्लेखनीय है कि यही कंपनी शराब वितरण में अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है।

  • क्या है पूरा मामला?

वर्ष 2021 के अंत में झारखंड में नई शराब नीति लागू करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 2022-23 से प्रभावी हुई। इस नीति के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग लिमिटेड (CSML) को सलाहकार नियुक्त किया गया। CSML की सिफारिश पर ‘ओम साईं’ और ‘दिशिता वेंचर’ को राज्य में थोक शराब वितरण का ठेका मिला। इसके अलावा, इस नीति के लिए अरुणपति त्रिपाठी को 1.25 करोड़ रुपये की फीस पर सलाहकार नियुक्त किया गया था। हालांकि, राजस्व पर्षद के सदस्य अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस नीति पर खुलकर सवाल उठाए और इसे झारखंड के आर्थिक हितों के विरुद्ध बताया। उनका तर्क था कि छत्तीसगढ़ में अपने ही राज्य का राजस्व नहीं बढ़ा सकने वाली एजेंसी झारखंड में कैसे सफल होगी?

  • नीति या घोटाले की नींव?

नई शराब नीति लागू होने के साथ ही इस पर अनियमितता और घोटाले के आरोप लगने लगे। ओम साईं कंपनी के खिलाफ जांच लंबित होने के बावजूद, पूर्व उत्पाद आयुक्त द्वारा 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना, घोटाले की एक प्रमुख कड़ी माना जा रहा है। इससे पहले एसीबी इस घोटाले में छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें चर्चित अधिकारी विनय चौबे भी शामिल हैं। अमित प्रकाश की गिरफ्तारी से यह साफ संकेत मिलते हैं कि जांच अब उच्च अधिकारियों तक पहुँच रही है और आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: उपायुक्त ने जनता दरबार मे लोगों की समस्याएं सुनी, समाधान का दिया आश्वासन

5
0

1 thought on “Ranchi: शराब घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर