अनीता देवी
उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार
अबुआ आवास में रुपए लेने की मिली शिकायत l
कई जलमीनार है खराब l
जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा आज धाधु, खरटिया, भैंसदोन नीचे टोला इत्यादि गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया l ग्रामीणों के द्वारा प्रमुखता से य़ह बताया गया कि अबुआ आवास में प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है l एक-एक आवास में 15-15000 तक की मांग की जा रही है l उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव से इस संबंध में बात की गई l प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि यदि कहीं से यह शिकायत आती है कि कोई बिचौलिया या अन्य सरकारी कर्मी अबूआ आवास योजना के नाम रुपए की मांग करता है तो इसकी सूचना उन्हें अवश्य दें कार्रवाई होगी l मौके पर उपाध्यक्ष के द्वारा आवास योजना के प्रखंड समन्वयक से भी बात कर य़ह हिदायत भी दी गयी कि यदि दोबारा कोई व्यक्ति अपवाह आवास के नाम पर लाखों से रुपए की मांग करेगा तो वैसे व्यक्तियों पर कार्रवाई हेतु विकास आयुक्त और उपायुक्त महोदयl को लिखा जाएगा l वैसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी l उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि आपको यह शपथ लेने की जरूरत है की आवास योजना में किसी भी व्यक्ति या सरकारी कर्मी को किसी भी हाल में रुपए देने की आवश्यकता नहीं है l
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत बन रहे जलमीनार की शिकायत की l उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में बनाए गए अधिकांश जलमीनार खराब पड़े हैं l कई जलमीनार सिर्फ दिखावट की वस्तु बन कर रह गए हैं l
उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा तुरंत कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार से बात की और तुरंत अपना प्रतिनिधि भेजने का निर्देश दिया l
कार्यपालक अभियंता ने मिस्त्री भेजने की बात कही है l
क्षेत्र में कई ऐसे सड़क हैं जिन्हें आज तक कभी बनाया ही नहीं गया है l
क्षेत्र में और कई समस्याएं उपाध्यक्ष के समक्ष आई हैं ऐसी कई समस्या देखने को मिली l उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है कि हर संभव आपकी समस्या समाधान हेतु प्रयास किया जाएगा l